अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
ट्वीट में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की टीम ने कहा- ‘आज भारत राम राज्य की फिर से सबसे गौरवशाली सभ्यता की स्थापना कर रहे हैं जहां राम सिर्फ एक राजा नहीं हैं बल्कि जीवन का एक तरीका है’.
मुंबई. अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के भूमि पूजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अयोध्या पहुंच सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की, इसके बाद रामलला के दर्शन कर भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मेहमान भूमि पूजन में मौजूद रहे. इस खास मौके पर बॉलीवुड के कुछ सितारे भी उत्साहित हैं. अनुपम खेर, अरुण गोविल, दीपिका के अलावा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी सोशल मीडिया पर श्रीराम से जुड़ा कई पोस्ट शेयर कर रहे हैं. ट्विटर पर कंगना ने दो तस्वीरों को शेयर कर भगवान राम की 500 साल की यात्रा को बयां किया हैं. एक अन्य ट्वीट में कंगना ने कहा कि भारत आज फिर राम राज्य की स्थापना कर रहा है.
पहले ट्वीट में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की टीम ने कहा- ‘आज भारत राम राज्य की फिर से सबसे गौरवशाली सभ्यता की स्थापना कर रहे हैं जहां राम सिर्फ एक राजा नहीं हैं बल्कि जीवन का एक तरीका है’.
…today Bharat is establishing Ram Rajya again the most glorious civilisation of all time where Ram is not just a King but a way of life 🙏 (2/2)#JaiShriRam #RamMandirAyodhya
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 5, 2020
एक अन्य ट्वीट करते हुए कंगना ने कहा, श्रीराम ने दूसरों की भलाई के लिए आत्म बलिदान के उच्चतम मानकों की स्थापना की, केवल नश्वर शरीर ही गुण मरते हैं
Shri Ram established highest standards of self sacrifice for the well being of others, only mortal bodies die qualities don’t die…(1/2)#JaiShriRam #RamMandirAyodhya pic.twitter.com/oSXJbajdgV
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 5, 2020
कंगान रनौत की टीम ने दो तस्वीरों को भी ट्वीट किया है. पहली तस्वीर में रामलला टैंट में बैठे नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर उस मंदिर की है, जिसमें रामलला विरजमान होंगे. ट्वीट करते हुए कैप्शन लिखा है- दो तस्वीरें 500 सालों की यात्रा का वर्णन करती हुईं. एक ऐसी यात्रा जिसमें प्रेम, आस्था है और भक्ति का भाव है, सभ्यता की एक ऐसी यात्रा जो परम पूजनीय श्रीराम की महिमा की गाथा कहती है. जय श्री राम
Two pictures sum up a journey of 500 years, journey of love, faith and devotion, journey of a civilisation that rose from ashes to the glory of its most revered icon …. JAI SHRI RAM 🙏#RamMandirAyodhya https://t.co/EJ8EMaDVlD
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 4, 2020
आपको बता दें कि राम मंदिर का भूमि पूजन जारी है, भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 12.44.08 मिनट पर है. उससे पहले ही बाकी सभी प्रक्रिया पूरी की जा रही हैं. पूजा के दौरान 9 शिलाओं का अनुष्ठान किया गया, इसके अलावा भगवान राम की कुलदेवी काली माता की भी पूजी की गई.